सिकंदराराऊ। स्वीप योजना के अंतर्गत आर्य कन्या इण्टर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर व चित्र पर पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान एवं कॉलेज की प्रधानाचार्या वंदना सक्सेना ने किया। उपजिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने में मतदान की अहम भूमिका होती है। कॉलेज की प्रधानाचार्या वंदना सक्सेना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस लोकतांत्रिक देश को मजबूत बनाने में मदतान का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्रवक्ता पंकज यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान करीना, द्वितीय स्थान आस्था माहेश्वरी और मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम नेहा, द्वितीय शीनू शीतल व निबंध में प्रथम दीक्षा माहेश्वरी, भाषण में प्रथम दिव्यांशी रंगोली में प्रथम सुधा एवम गुंजन द्वितीय अंजली एवम प्रियंका ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर संध्या जोशी, शारदा रानी, राजकुमार शर्मा, अवनीश शर्मा, मनोज यादव, मनोज राजोरिया, रंजन बाबू कौशिक, अंशुल वार्ष्णेय, चंद्रवीर, दीपिका राठौर, कीर्ति वार्ष्णेय, पूनम सक्सेना, मीना गुप्ता, शुशीला गुप्ता एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।