Sunday, July 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निरीक्षण में अस्त व्यस्त मिला स्वास्थ्य विभाग का मुख्य कार्यालय

निरीक्षण में अस्त व्यस्त मिला स्वास्थ्य विभाग का मुख्य कार्यालय

मथुरा। जिस विभाग पर लोगों को साफ सफाई का संदेश देने और स्वस्थ रखने का जिम्मा है वही निरीक्षण के दौरान अस्तव्यत मिला। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना के द्वारा अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आगरा मण्डल आगरा के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा के परिसर में स्थित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के पास क्लोरीन गैस रिसाव प्रकरण की जांच के साथ साथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा परिसर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार के साथ कार्यालय में कार्यरत अपर उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई, जिसके कम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा को तत्काल सफाई व्यवस्था सुदृढ करने, कार्यालय परिसर में मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग एवं कीटनाशक दवा के छिडकाव कराने को कहा गया। परिसर में पांच निप्रयोज्य वाहन खड़े पाये गये जिनको कमेटी गठित करते हुये तत्काल नीलामी की कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये गये। परिसर तथा समस्त कार्यालय कक्षों में सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित किये जाने के साथ साथ जिसमें कम से कम 15 दिनों का बैकअप होएलगाये जाने के निर्देश दिये गये। कार्यालय के कई कक्षों में खिड़कियों के शीशे टूटे थे, जिनको तत्काल बदलवाये जाने के निर्देश दिये गये। कार्यालय में पेयजल व्यवस्था के स्थान पर काफी गन्दगी पाई गई, जिसे किसी अन्य स्थान पर स्थापित कराये जाने के निर्देश दिये गये। कार्यालय के प्रथम तल पर काफी संख्या में निभयोज्य अलमारियों को तत्काल किसी अन्यत्र स्थान पर रखवाने के निर्देश दिये गये। सीएमएस डी स्टोर के निरीक्षण में पाया गया कि उपलब्ध उपकरण एवं सामग्रियों अस्त व्यस्त पाई गई जिन्हें तत्काल सुव्यवस्थित रूप से रखवाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ साथ कार्यालय में पुताई एवं बाउंड्री वॉल की पुताई तत्काल कराये जाने के साथ ही स्टोर के निरीक्षण में पाया गया कि उपलब्ध उपकरण एवं सामग्रियों अस्त व्यस्त पाई गई। जिन्हें तत्काल सुव्यवस्थित रूप से रखवाने के निर्देश दिये गये।