मथुरा। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम के अंतर्गत पीएमबी पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय धौरहरा न्याय पंचायत जैत विकासखंड मथुरा के पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान तहसील सदर के पीएमबी पॉलिटेक्निक कॉलेज मथुरा वृंदावन का निरीक्षण करते हुए उपस्थित बीएलओ को निर्देश दिए कि ऐसे युवा जो एक जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हैं या 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं और उनके नाम अभी भी मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हैं, उनका शत प्रतिशत रूप से फार्म भरवाना सुनिश्चित करें। ऐसे सभी नागरिक अपने से संबंधित मतदान केंद्र एवं मतदेय स्थल पर पहुंचकर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के लिए फार्म संख्या-6 भरवाएं। जिन मतदाता सूची में सम्मिलित मृतक, स्थानांतरित या डुप्लीकेट नामों को कटवाने के लिए फार्म संख्या-7 भरकर जमा कराएं तथा संबंधित मतदाता अपने नाम, आयु या पते इत्यादि में संशोधन कराने के लिए फार्म संख्या-8 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक स्थान से दूसरे स्थान पर अपना नाम स्थानांतरित कराने के लिए फार्म संख्या आठ क भरवाना सुनिश्चित करें।