मथुरा। ब्रज तीर्थ विकास परिषद और चौतन्य सेवा ट्रस्ट के माध्यम से 13 कुण्डों के जीर्णाेद्धार का कार्य जनवरी 2023 से आरंभ किया गया। सृष्टि ईको रिसर्च इंस्टीट्यूट के सहयोग से ग्रीन टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर प्रिया कुंड का जीर्णाेद्धार का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रिया कुंड के जीर्णाेद्धार के कार्य को लेकर चौतन्य सेवा ट्रस्ट ने आज प्रिया कुंड पर एक कार्यक्रम संत समाज, बरसाना वासियों के साथ मिलकर किया। प्रिया कुंड के जल संरक्षण के कार्य में सफलता प्राप्त कर प्रिया कुंड के चारों तरफ परिक्रमा का निर्माण, जल शोधन का कार्य, श्रीराधाकृष्ण की जीवन्त चित्रकारी और रंगाई पुताई के साथ प्रिया कुंड का अद्भुत सौन्दर्यीकरण ट्रस्ट द्वारा कराया गया है। वहीं पावन सरोवर का भी सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। साथ ही 13 कुण्डों में बृषभानु कुण्ड, धोनी कुण्ड का भी सौन्दर्यीकरण कराया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री विभूषित रमेश बाबा महाराज, पण्डित बाबा, राधानाथ स्वामी महाराज, जीबीसी स्कान पद्मनाभ गोस्वामी राधारमण मंदिर, गौरांगदास मुम्बई, स्कान वृंदावन के अध्यक्ष पंचगौडादास, श्रीमति हरनित हरीहरन, सृष्टि ईको रिचर्स इंस्टीट्यूट पुणे के साइंटिस्ट यशवंत कुलकर्णी, श्याली जोशी, राधाकांत शास्त्री, चौयरमेन प्रतिनिधि पदमफौजी, श्रीचौतन्य सेवा ट्रस्ट के कुण्ड मैनेजर लव कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।