Monday, July 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईंट भट्टे पर मासूम भाई बहन को ट्रैक्टर ने कुचला

ईंट भट्टे पर मासूम भाई बहन को ट्रैक्टर ने कुचला

मथुरा। शेरगढ़ क्षेत्र में संचालित ईंट भट्टे पर काम कर रहे एक परिवार पर रविवार को दुखों का पहाड़ टूट पडा। पति पत्नी ईंट पथाई का काम कर रहे थे। पास में ही एक तीन माह का उनका बेटा कपडे की पालने नुमा झोली में झूल रहा था और तीन साल की बेटी अपने मासूम भाई के पास बैठी खेल रही थी। दोपहर करीब 12 बजे भट्टे पर रेत लेकर आये एक ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने ट्रैक्टर को दोनों बच्चों पर चढ़ा दिया। तीन महीने के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन साल की बहन भी बुरी तरह से जख्मी है। उसे इलाज के लिए कोसीकला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड कर भाग गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शेरगढ़ थाना अध्यक्ष सोनू सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वरा तहरीर नहीं दी गई है। अगर तहरीर आएगी तो उसी के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पीडित परिवार महोबा जिले से मजूदूरी करने आये यहां आया है। ये परिवार गांव बढ़ा में स्थित माधव भट्ट पर काम कर रहा था। महुआ के रहने वाले कृष्णा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ ईंट बनाने का काम करते थे। तीन महीने के नवजात अर्जुन पुत्र कृष्णा व तीन तीन साल की बच्ची को रेत लेकर आ रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया। ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पीडित परिवार का कहना है कि उनके परिजन गांव से आ रहे हैं इसके बाद ही वह कोई फैसला करेंगे।