Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नमो एप के जरिए केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ता लोगों तक पहुंचाएं: ब्रज बहादुर

नमो एप के जरिए केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ता लोगों तक पहुंचाएं: ब्रज बहादुर

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय पर “नमो एप” एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बन्ध में जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ता अपने क्षेत्रो में कैंप लगाकर युवाओं को नमो एप डाउनलोड कराएं। साथ ही केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाकर उनको लाभ दिलाएं।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी ब्रज बहादुर ने कहा कि आईटी व सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में नमो ऐप कैंपेन कैंप लगाकर युवा साथियों को नरेंद्र मोदी एप डाउनलोड कराए और एवं इस विषय में संपूर्ण जानकारी दे। नमो एप के जरिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंच सकें। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा और कार्यकर्ताओं के संवाद किया। जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि आज विकसित भारत संकल्प यात्रा ‘मोदी सरकार की गारंटी’ के साथ जनपद फिरोजाबाद के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जा रही है। जहां डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जा रहा है। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में स्थानीय जनता तक विकसित भारत के संकल्प के साथ जोड़ने के लिए सक्रिय रहकर कार्य करे और जन कल्याणकारी योजनाओं जनता को दिलाने का कार्य करें। जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने कहा कि नमो ऐप सोशल मीडिया का एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहाँ आप को चेट से लेकर पोस्ट करने तथा न्यूज तक की सभी जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल रही हैं। नमो एप विद्यार्थियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। .दैनिक खबरों के लिए नमो एप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे छात्र एक क्लिक से देश से जुड़ी सभी न्यूज आसानी से प्राप्त कर सकते है। कार्यशाला में प्रमुख रूप से सांसद डॉ चन्द्रसेन जादौन, पूर्व विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, ओम प्रकाश वर्मा, सुनील शर्मा, सुमन चतुर्वेदी, जसराना चेयरमैन राजीव गुप्ता, अविनाश सिंह भोले, शशि कला यादव, डॉ उम्मेद सिंह, मायादेवी सागर, मुन्नी देवी, लक्ष्मी नारायण यादव, केशव फौजी, राजकुमार छिब्बर, अवधेश पाठक, दीपक चौधरी, संध्या लोधी ब्लाक प्रमुख, श्रीनिवास शर्मा, विकास पालीवाल, महेन्द्र द्विवेदी सहित मंडल अध्यक्ष आईटी और सोशल मीडिया के कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे।