Monday, July 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी

सलोन, रायबरेली। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरई में पंचायत भवन प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी हेतु प्रदर्शनी मॉडल स्वरूप लगाई गई। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सुधा वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी रही। विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं धरती कहे पुकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसे अभिभावकों द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरई की छात्राओं में अंजलि, शिवानी, लक्ष्मी, महक, नीतिका, वंदना, सोनी, सजना, प्रियंका, दीप्ति विशेष रही। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी द्वारा प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा, मोहम्मद इस्माइल खान सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी, जूनियर शिक्षक संघ महामंत्री मोहम्मद आजम और बच्चों को बेहतरीन गीत एवं धरती कहे पुकार के कार्यक्रम तैयार कराने वाली दोनों हाथों से दिव्यांश शिक्षामित्र रिजवाना बानो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राजेंद्र चतुर्वेदी जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने कार्यक्रम का शुभारंभ कलश दीप प्रज्वलित कर किया तथा सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पंच प्रण की शपथ दिलाई। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित व्यक्तियों द्वारा प्राप्त लाभो के बारे में जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकार्ड किया भाषण संदेश जनमानस को बताया एवं सुनाया। कार्यक्रम में विशेष रूप से योगेश पांडे उपाध्यक्ष, अजय विश्वकर्मा महामंत्री, चंद्रशेखर सिंह मंडल अध्यक्ष, राजपूत लोधी सेक्टर संयोजक, बृजेश शुक्ला भाजपा नेता के साथ-साथ मंत्री गोविंद यादव, ग्राम प्रधान राजाराम लोधी व प्रतिनिधि सरफराज अहमद, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तस्लीम राबिया तथा उनका समस्त स्टाफ एवं जूनियर हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद कासिम हुनर , दिव्य प्रताप का सहयोग सराहनीय रहा। संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान द्वारा किया गया। अंत में गोविंद यादव ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।