Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » देश विदेश से बाँके बिहारी से होली खेलने के लिए आ रहे भक्त

देश विदेश से बाँके बिहारी से होली खेलने के लिए आ रहे भक्त

मथुरा। बसंत पंचमी से मथुरा वृंदावन सहित गोवर्धन, बलदेव, नंदगांव, बरसाना स्थित मंदिरों में होली प्रारंभ हो गई है। सबसे ज्यादा दूर दराज से श्रद्धालु ठाकुर बांके बिहारी लाल मंदिर की होली का आनंद उठाने के लिए प्रतिदिन यहां लाखों की संख्या में आ रहे हैं। वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी लाल के दर्शन के दौरान ठाकुर जी को गुलाल से होली खिलाई जाती है। उस दौरान दर्शक जोर जोर से राधे राधे और बांके बिहारी लाल की जय का उद्घोष करते हैं और पुजारी उन पर मुट्ठियों में भर भर कर हरे, लाल, नीले, पीले, गुलाल की बौछार करते हैं। गुलाल जिस भी श्रद्धालु पर पड़ता है। वह अपने आप को बहुत ही आनंदित महसूस करता है। गुलाल भी इतना खुशबूदार होता है कि वह दूर से ही अपनी छाप बिखेरता दिखाई देता है। इसी प्रकार वृंदावन स्थित ठाकुर राधावल्लभ मंदिर में भी गोसाईयों द्वारा भक्तो पर गुलाल डाला जाता है। होली होने के बाद पहुंचने वाले भक्तगण मंदिर प्रांगण में बिखरे गुलाल को जमीन से उठाकर अपने माथे पर लगाकर अपने को धन्य महसूस करते हैं। रंग भरनी एकादशी से मंदिरों में गीले रंग से होली खेली जाएगी। बांके बिहारी मंदिर में टेसू के रंग की होली के लिए लोग लालायित दिखाई देते हैं। बृज के अन्य मंदिरों में भी ठाकुर जी के दर्शन खुलते ही उनको गुलाल लगाया जाता है। देश के हर कोने से हजारों श्रद्धालु दिन प्रतिदिन ठाकुर बांके बिहारी लाल मंदिर और ब्रज में होली खेलने के लिए पहुंच रहे हैं। आज शनिवार के दिन भी बांके बिहारी मंदिर, राधावल्लभ मंदिर एवं अन्य मंदिरों में होली की धूम दिखाई दी। जहां पर दूर दराज से आए भक्त अपने आराध्य के साथ होली खेलते हुए नजर आए। रंग भरनी एकादशी से बांके बिहारी मंदिर में टेसू के फूलों से बने रंगों से होली खेली जाएगी। जिसमें भक्तों पर पिचकारी से रंग डालकर सराबोर कर दिया जाएगा।