Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लूट काण्ड की योजना बनाते चार अभियुक्तों को असलाहों सहित दबोचा

लूट काण्ड की योजना बनाते चार अभियुक्तों को असलाहों सहित दबोचा

2017-09-11-02 SSP- skc 2आगरा के प्रसिद्ध सीमेन्ट कारोबारी के घर डकैती, हत्या से पूर्व ही अभियुक्त गिरफ्तार
सीमेन्ट कारोबारी के घर पर 50 से 60 लाख रूपये की थी सूचना
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद आगरा के प्रसिद्ध सीमेन्ट कारोबारी की हत्या होने से पूर्व ही थाना दक्षिण पुलिस ने डकैती लूट हत्या काण्ड के चार अभियुक्तों को घटना करने से पूर्व ही दबोच लिया गया। पुलिस की कार्यवाही की जानकारी देते हुए वार्ता के दौरान एसएसपी अजय कुमार पाण्डे ने बताया कि विगत दिन जनपद में शान्ति व्यवस्था एवं अपराध की रोक-थाम हेतू जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एव इण्टेलीजेन्स विंग प्रभारी को जनपद में गस्त एंव चैकसी के निर्देश दिये गये थे। उक्त क्रम में थाना दक्षिण प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने अपनी सयुक्त टीम के साथ विगत रात्रि में छापामार कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर फुलवाडी की ओर जाने वाले रास्ते पर एक मकान के पास सफेद रंग की बोलेरो गाडी में कुछ संदिग्ध लोगो के होने की जानकारी दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुच कर घेरा बन्दी करते हुए चार लोगो को मौके पर ही दबोच लिया। वही एक युवक भागने में सफल रहा। पकडे गये अभियुक्तों में जनपद मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र गांव मिलिक निवासी हरेन्द्र सिंह पुत्र जगत सिंह, जनपद अलीगढ़ क्षेत्र के थाना गौण्डा गांव डाटौली निवासी ओमवीर पुत्र निरंजन सिंह, थान गौण्डा के गांव नगला विरखू निवासी धर्मेन्द्र गौतम पुत्र सुदामा प्रसाद, जनपद मथुरा के थाना सुरीर गांव चन्दपुरा निवासी गोपाल उर्फ पप्पू पुत्र गंगाप्रसाद गढ़रिया। बताये गये। भागे अभियुक्त का नाम आगरा के रामबाग निवासी रहीश बताया गया। पुलिस द्वारा पुछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग जनपद आगरा के प्रसिद्ध सीेमेेण्ट व्यापारी संजय अग्रवाल के घर डकैती डालने जा रहे थे। उससे पूर्व आप लोगो ने दबोच लिया। पकडे गये अभियुक्तों पर तीन देशी तमंचे 315 बोर, आठ कारतूस जिन्दा, एक चाकू बरामद किया। पकडे गये अभियुक्तों में हरेन्द्र सिंह फौजी भी शामिल है जो विगत कई माह से छुट्टी पर चल रहा है। जिसकी तैनाती जम्मू -कश्मीर के त्रिराश सैक्टर में है। अभियुक्तो ने बताया की सीमेन्ट कारोबारी के घर 50 से 60 लाख की विक्री रोज होने की सूचना थी। डकैटी डाल कर लूट करने जा रहे थे। पकडे नही जाते तो संभवतः कारोबारी की हत्या भी हो सकती थी। अभियुक्तों की पकडने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दक्षिण विनोद कुमार यादव, उ0नि0 मानवेन्द्र, उ0नि0 प्रहलाद सिंह, गौरव चहल, का0 भानू प्रताप, का0 अवधेश कुमार, का0 ब्रजेश कुमार आदि थे।