Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फसली ऋण मोचन योजना के तहत आधार कार्ड फीडिंग का कार्य जारी

फसली ऋण मोचन योजना के तहत आधार कार्ड फीडिंग का कार्य जारी

2017-09-11-04 SSP- Skc 3फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। फसली ऋण मोचन योजना के द्वितीय चरण का लाभ कृषकों को ससमय देने के उद्देश्य से आधार कार्ड फीडिंग का कार्य सोमवार को भी मिशन मोड में जारी रहा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में विकास भवन एवं कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों जिसमे एन.आई.सी. समाज कल्याण विभाग, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, लोकवाणी, ई-डिस्ट्रिक्ट शामिल हैं, में उपलब्ध कम्प्यूटरों पर किसानों के ऋण मोचन खातों में आधार कार्ड लिंक किये जाने का कार्य हुआ। सभी बैंकों के कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर फीडिंग का कार्य किया। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, जिला कृषि अधिकारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारीयों ने पूरे दिन फीडिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ससमय सभी उपलब्ध आधार कार्डों को उपलब्ध कराये गए पोर्टल के माध्यम से बैंक खातों में लिंक करा दिया जाए।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया की ऋण मोचन योजना के द्वितीय चरण में केवल उन्ही किसानों को लाभ मिल पायेगा जिनके लोन एकाउंट के साथ आधार लिंक हैं। उन्होंने फसली ऋण मोचन योजना का लाभ लेने के लिए अर्ह किसानों से अपील की है कि वह तत्काल सम्बंधित बैंक में अपना आधार कार्ड अपने लोन एकाउंट में पोर्टल के माध्यम से फीड करा दें। उन्होंने यह भी बताया कि फसली ऋण मोचन योजना से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज किये जाने हेतु तहसीलों से साथ साथ जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम संचालित हैं जिसका नं 05612-285550 है। किसान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उक्त नं. पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं । उन्होंने क्षेत्र में तैनात राजस्व कर्मियों को भी निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र के किसानों के आधार कार्ड उनके ऋण खातों में लिंक कराया जाना सुनिश्चित करें तथा जिन किसानों के आधार कार्ड अभी तक नहीं बने हैं वह कैम्पों के माध्यम से तत्काल अंपना आधार कार्ड बनवा लें।