Wednesday, September 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय लोक अदालत 14 को, ढाई लाख वाद निस्तारण का लक्ष्य

राष्ट्रीय लोक अदालत 14 को, ढाई लाख वाद निस्तारण का लक्ष्य

फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिलाधीश हरवीर सिंह की अध्यक्षता में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें लगभग ढाई लाख वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है।
राजीव सिंह नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितंबर को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रशासन द्वारा अब तक राजस्व के 38047 वाद, अन्य विभागों द्वारा 55071 वाद और बैंक ऋण संबंधी 36792 वाद निस्तारण हेतु चिन्हित किये गये हैं। टेलीफोन के बकाया मामलों में बीएसएनएल द्वारा 1641 वाद चिन्हित किये हैं, पक्षकारों को नोटिस प्रेषित किये गये हैं। पक्षकार बिल को अदा कर राष्ट्रीय लोक अदालत में छूट का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे ही विद्युत सम्बन्धी वादों में 543 वाद चिन्हित किये गये हैं। जिनके विद्युत चोरी सम्बन्धी वाद विचाराधीन हैं, वे इस लोक अदालत में विद्युत बिल का भुगतान कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। गेल गैस लिमिटेड द्वारा गैस के बकाया बिलों के निस्तारण हेतु कुल 264 वाद लगाये गये हैं। न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अब तक 16558 वाद निस्तारण हेतु चिन्हित किये गये हैं। पेटी आफेंस के वादों हेतु आयोजित विशेष लोक अदालत 11, 12 व 13 को तथा आर्बीटेशन वादों हेतु आयोजित विशेष लोक अदालत 14 को आयोजित की जा रही है। पीयूष सिद्वार्थ, अपर जनपद न्यायाधीश सचिव द्वारा यह अवगत कराया गया कि बैंक के ऋण सम्बन्धी लगभग 36792 वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हित किया गया है। जिसमें प्राधिकरण की ओर से भी नोटिस प्रेषित किये गये हैं।