Friday, April 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैंक का सीडी रेशियों खराब पाई गई, तो उसके उत्तरदायी बैंक मैनेजर एवं नोडल अधिकारी होंगे: डीएम

बैंक का सीडी रेशियों खराब पाई गई, तो उसके उत्तरदायी बैंक मैनेजर एवं नोडल अधिकारी होंगे: डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला सलाहकार समिति व जिला स्तरीय पुनरीक्षण की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम खासे नाराज दिखे। उन्होने सभी बैंकों के ब्रांच मैनेजर और नोडल अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर किसी भी बैंक का सीडी रेशियों खराब पाया गया, तो उसके उत्तरदायी बैंक मैनेजर एवं नोडल अधिकारी दोनो होंगे, जिनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा करते हुए पाया कि सरकार की योजनाओं को लेकर बैंकों के यहां आवेदन लंबित है। जिस पर बैंक के अधिकारी गम्भीर नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में समीक्षा करते हुए कहा कि 243 लक्ष्य के सापेक्ष 118 लंबित मामले हैं। जिसमें सबसे खराब स्थिति बैंक ऑफ इंडिया की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इनकी स्थितियों में जल्द ही सुधार नहीं आया तो इनके ऊपर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह उन्होंने ओडीओपी योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से न केवल जनपद के उत्पादों को एक पहचान मिलती है, अपितु युवाओं को स्वरोजगार हेतु आत्मनिर्भर बनाया जाता है, इसलिए इस योजना में किसी भी बैंक पर प्रार्थना पत्र लंबित नहीं होना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के साथ-साथ मत्स्य पालन योजना की समीक्षा की। इसी तरह उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा करते हुए पाया कि बैंक ऑफ बड़ोदा और पंजाब नेशनल बैंक की स्थिति सबसे खराब है। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर आपने अपने यहां इस योजना की प्रगति में खराब प्रदर्शन किया, तो आगामी माह का वेतन रोक दिया जाएगा। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त उद्योग सहित सहित बैकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।