♦ मरीज के परिजन ने थाना गुजैनी में दी तहरीर।
♦ परिजन ने इलाज में ज्यादा रुपये ऐंठने का लगाया आरोप
♦ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाया
कानपुर: जन सामना संवाददाता। एक निजी हास्पिटल में इलाज में लापरवाही करने का डाक्टर पर आरोप लगा कर मरीज के परिजनों व डाक्टर के बीच तीखी नोकझोंक हुई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मरीज के परिजनों को समझाया और तहरीर के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही।
मामला पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के बर्रा-8 स्थित बिल्स हास्पिटल में पाइल्स के इलाज हेतु कानपुर देहात जिले के झींझक निवासी दिलीप कुमार ने अपनी पत्नी को 21 दिसम्बर 2024 को भर्ती करवाया था।
दिलीप कुमार ने बताया कि आपरेशन डॉक्टर जितेन्द्र सचान के द्वारा होना था किन्तु उन्होंने मुझे बिना बताये ही किसी अन्य डॉक्टर से आपरेशन करवा दिया। आपरेशन होने के बाद से ही पत्नी की हालत बिगड़ती चली गई और हालत बिगड़ती देख जबरिया ही अस्पताल से निकाल दिया।
दिलीप ने बताया कि उनकी पत्नी के पैरों में संक्रमण हो गया है। चल नहीं पा रही है। तय रकम से ज्यादा रकम ऐंठ ली गई है। पत्नी की पीड़ा देखने व मेरी बात सुनने के बजाय डॉक्टर जितेन्द्र सचान ने मेरे साथ अभद्र्रता करते हुए धमकी दी है।
अमित ने अपना शिकायती पत्र थाना गुजैनी में देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।