Friday, April 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी की उपलब्धियों, गतिविधियों की जानकारी के प्रसार में मीडिया की भूमिका बेहद महत्वपूर्णः मनदीप सिंह छाबड़ा

एनटीपीसी की उपलब्धियों, गतिविधियों की जानकारी के प्रसार में मीडिया की भूमिका बेहद महत्वपूर्णः मनदीप सिंह छाबड़ा

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी की उपलब्धियों, गतिविधियों तथा सामाजिक सराकारों को जन-जन तक पहुंचाने तथा समाज में कंपनी की छवि को निखारने रखने में मीडिया बंधुओं की बहुत बड़ी भूमिका है इसके लिए एनटीपीसी प्रबंधन पत्रकारिता जगत का आभारी है। एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने अपने विचार व्यक्त किए। एनटीपीसी ऊंचाहार में आयोजित मीडिया सराहना तथा पत्रकार बन्धुओं से संवाद कार्यक्रम में श्री छाबड़ा ने कम्पनी तथा ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियों की चर्चा की और कहा कि एनटीपीसी कंपनी विश्वस्तरीय विद्युत उत्पादक कंपनी है, जिसकी कुल स्थापित क्षमता 76598 मेगावाट से अधिक हो चुकी है। एनटीपीसी थर्मल तथा गैस के साथ-साथ सोलर, हाइड्रो एवं विंड एनर्जी क्षेत्र में भी काफी आगे बढ़ चुकी है और 2032 तक 60 गीगावाट तक का लक्ष्य हासिल करने की योजना है।
ऊंचाहार परियोजना की कुल स्थापित क्षमता 1560 मेगावाट है। इस परियोजना से उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब जम्मू कश्मीर, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश तथा चण्डीगढ को विद्युत आपूर्ति की जाती है। इस अवसर पर सभी पत्रकारों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से ऊंचाहार परियोजना द्वारा की जा रही नैगम सामाजिक दायित्व के कार्यों तथा प्रदूषण को नियंत्रित करने की जानकारी दी गई।
एनटीपीसी के द्वारा परियोजना के आसपास किए जा रहे सामाजिक हित के कार्यों की जानकारी देते हुए श्री छाबड़ा ने कहा कि ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार के लिए समग्र दृष्टिकोण के साथ निरंतर कार्य किया जाता है। हाल ही में सीपेट लखनऊ में आयोजित छरू माह के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से 60 ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं।
आसपास के गांवों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से नियमित तौर पर मोबाईल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जा रहा है, जो प्रत्येक गांव में महीने में दो बार उपलब्ध करवाई जाती है। इतना ही नहीं बालिका सशक्तिकरण की दिशा में एनटीपीसी लगातार कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम हर साल 120 ग्रामीण बच्चियों को प्रशिक्षित करते हैं और उनके सशक्तिकरण हेतु अभियान संचालित करते हैं। भविष्य में भी बालिका सशक्तिकरण अभियान जारी रहेगा। हाल ही में दिव्यांग ग्रामीणों तथा नेत्र रोगियों के लिए भी नैगम सामाजिक दायित्व की ओर से कैम्प आयोजित किए गए।
श्री छाबड़ा ने बताया कि ऊंचाहार परियोजना ने कई पुरस्कार भी अर्जित किए हैं इनमें PRSI अवार्ड फॉर पब्लिक सर्विस एडवरटिज़मेंट, इंटरनल चौनल, रूरल कम्यूनिकेशन कैम्पेन, डिजिटल मीडिया, PRCI अवार्ड फॉर बेस्ट हाउस जर्नल, बेस्ट स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम, अपेक्स इंडिया अवार्ड फॉर एचआर एक्सीलेंस, एक्सीड अवार्ड फॉर सीएसआर आदि शामिल हैं।
मानव संसाधन विभाग की प्रमुख रूमा दे शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा सभी पत्रकारों का स्वागत किया। कार्यकम का संयोजन जनसम्पर्क विभाग ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रचालन व अनुरक्षण रवि प्रकाश अग्रवाल तथा अपर महाप्रबन्धक पर्यावरण संरक्षण प्रीति सिन्हा एनटीपीसी के कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर उप महाप्रबंधक मानव संसाधन डॉ. दिशा अवस्थी ने सभी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया।