Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समृद्ध और सशक्त विकसित भारत की अवधरणा को पूरा करने के लिए युवाओं का स्वस्थ रहना आवश्यक: नवीन जैन

समृद्ध और सशक्त विकसित भारत की अवधरणा को पूरा करने के लिए युवाओं का स्वस्थ रहना आवश्यक: नवीन जैन

फिरोजाबाद। महात्मा गाँधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज की कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रिया सिंह और डॉ निशा के संयोजन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन स्वशासी राजकीय चिकित्सालय में किया गया। स्वास्थ्य शिविर में स्वयंसेविकाओं की ब्लड टेस्ट, सीबीसी, ब्लड ग्रुप जाँच, ईएनटी आदि का परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम में सीएमएस डाॅ नवीन जैन ने कहा कि आज की भागदौड़ भरे जीवन में अपने स्वास्थ्य की देखभाल करना अत्यंत आवश्यक है। विशेष रूप से युवा पीढ़ी को क्योंकि समृद्ध और सशक्त विकसित भारत की अवधरणा को पूरा करने के लिए युवाओं का स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है। डॉ अभिषेक डिप्टी सीएमएस ने स्वास्थ्य शिविर में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। स्वास्थ्य परिक्षण में छात्राओं का ब्लड टेस्ट, सीबीसी, ब्लड ग्रुप जाँच, ईएनटी परीक्षण आदि की सघन जाँच की गयी। इस दौरान तमन्ना, भूमिका, प्राची, दिव्यांशी, वर्षा, अलशीफा, हिना, जेबा, सना, मिशबा, आलमीना, आरती, गौरी, संध्या आदि स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।