Tuesday, March 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गंगा-जमुना संस्कृति का प्रतीक है फूल डोल मेलाः मनीष असीजा

गंगा-जमुना संस्कृति का प्रतीक है फूल डोल मेलाः मनीष असीजा

फिरोजाबाद। नगर का प्राचीन फूल डोल मेले का आयोजन कोटला मौहल्ला में किया। जिसमें बच्चों एवं महिलाओं के मनोरंजन के लिए खाने-पीने के साथ-साथ विभिन्न स्टॉल लगाए गए। मेले में समाज के प्रबुद्वजनों एवं अतिथियो ने मेले के इतिहास पर प्रकाश डाला।
फूल डोल मेले का शुभारम्भ सदर विधायक मनीष असीजा ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के मेले हमारी गंगा-जमुना संस्कृति के प्रतीक है। मेला अध्यक्ष आकाश यादव ने कहा कि मौहल्ला कोटला में कई दशकों से फूल डोल मेला का आयोजन होता रहा है। होली की तीज पर आयोजित होने वाले मेले में समाज के गणमान्यों एवं किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले लोगों को सम्मानित करने की परंपरा रही है। मेला आयोजन समिति के महासचिव धर्मेन्द्र यादव ने मेले के इतिहास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आएं हुए अतिथियो ने कहा कि कई दशक पूर्व मेला स्थल के पास एक पेड था। इस पेड पर फूल अथवा कोई अन्य चीज रखकर निशाना लगाया जाता था। उत्कृष्ट निशानेबाजी पर विजेता को पुरस्कार प्रदान किया जाता था। लेकिन जैसे-जैसे मेला स्थल के आसपास आबादी बढ़ती गई। वैसे-वैसे निशानेबाजी का प्रचलन बंद करा दिया गया। मेले में बच्चो ने झूले एवं चॉद पकौड़ी का भरपूर आनंद लिया। वहीं महिलाओं ने भी जमकर खरीददारी की। मेले में पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप यादव, रामकैलाश यादव, राहुल यादव, श्याम सिंह यादव, ब्रजेश यादव, ब्लॉक प्रमुख डॉ लक्ष्मीनारायण यादव, भूरी सिंह यादव, शेर सिंह यादव, उमेश चंद्र यादव, राजेंद्र यादव, भगत, राज बहादुर यादव, श्याम सिंह यादव पार्षद, राधेश्याम यादव, गुड्डू यादव, धर्मेंद्र यादव, प्रमोद यादव, कन्हैया यादव, ऋषभ यादव, सचिन यादव, निखिल यादव, जगमोहन यादव, धर्मपाल सिंह यादव, चौधरी यतन यादव, आशीष शर्मा, डॉ प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे।