सलोन, रायबरेली। ब्लॉक संसाधन केंद्र सलोन में प्राथमिक शिक्षक संघ सलोन इकाई की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों का सम्मान करते हुए संघ के अध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि “शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, आज शिक्षकों का दायरा पूरा समाज है।”
कार्यक्रम में मंत्री रमेश बहादुर सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया। 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले विकास क्षेत्र के शिक्षक राजमोहन सिंह, राकेश गुप्ता, मो. याकूब और अपना कार्यकाल पूरा कर विद्यालयों में शिक्षण कार्य हेतु निर्देशित किए गए ए आरपी संदीप सिंह, अतुल कुमार पांडेय, आशुतोष, तुलसीराम और सत्य प्रकाश भारती का सम्मान किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में समस्त सम्मानित शिक्षकों का माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर हरि बहादुर सिंह, कासिम हुनर, राकेश श्रीवास्तव ने कविता के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किए। कार्यक्रम में अखिलेश प्रताप सिंह, कासिम हुनर, आशीष श्रीवास्तव, अनंत कुमार, राजेश मिश्रा, संजीव सिंह, अमरेश सिंह, कहकशा अंजुम, साधना शर्मा, अमिताभ त्रिपाठी, रवि पाण्डेय, श्रवण कुमार, नरेंद्र सिंह, गौरव शर्मा, रामजी सरोज, राम लोटन, तलत एजाज और देवरिया जिले से आई हुई शिक्षिका सुनीता यादव भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन मो. इस्माइल ने किया।