हाथरस। रेलवे स्टेशन पर काम करते वक्त एक रेलवे कर्मचारी की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना के बाद कर्मचारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार, शेर सिंह पुत्र फकीर चंद्र, जो गांव जाफराबाद, थाना हाथरस जंक्शन का निवासी था, सासनी रेलवे स्टेशन पर कार्य कर रहा था। अचानक शेर सिंह बेहोश हो गया, जिसे उसके साथी तत्काल सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सूचना के बाद परिजनों को सूचित किया गया। जैसे ही परिजन सीएचसी पहुंचे, शेर सिंह की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। शव के पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया, और देर शाम शेर सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी डॉ. दलवीर सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर की जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।