Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मथुरा रेलवे स्टेशन पर सीट को लेकर हुआ विवाद, सरदार ने कटार से किया हमला, यात्री घायल

मथुरा रेलवे स्टेशन पर सीट को लेकर हुआ विवाद, सरदार ने कटार से किया हमला, यात्री घायल

मथुरा। मथुरा जंक्शन पर बुधवार सुबह 11 बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई। नांदेड़ से अमृतसर जा रही सचखंड एक्सप्रेस के प्लेटफार्म पर रुके ही यात्रियों के बीच विवाद शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार, आगरा से मथुरा आने वाले जनरल कोच में सवार यात्री प्रवीन और एक सरदार यात्री के बीच सीट को लेकर तकरार हो गई।
जब ट्रेन मथुरा जंक्शन पर पहुंची और प्रवीन उतरे, तभी उस सरदार ने अपने पास रखा कटार निकालकर प्रवीन पर हमला कर दिया। इस हमले से प्रवीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी सरदार को पकड़ लिया। घायल प्रवीन को त्वरित उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।