Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्रवृत्ति आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका

छात्रवृत्ति आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका

12 दिसम्बर तक आवेदन जमा करे। 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु छात्रवृत्ति के पोर्टल http:scholarship.up.nic.in पर छात्र के लाॅगिन से आवेदन की स्थिति को जानने के लिये यहां क्लिक करें आप्शन पर जाना है। उक्त लाॅगिन पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, राज्य इकाई, लखनऊ से डाटा स्क्रूटनी के उपरान्त संदेहास्पद डाटा को 03 दिसंबर 2016 से 09 दिसंबर तक छात्रों को आवेदन में त्रुटि सुधार करने हेतु पुनः एक अवसर देते हुए खोला गया है। उक्त संदेहास्पद डाटा से संबंधित बिन्दु ही छात्र को एडिट करने के लिए उपलब्ध है।
छात्र के लागिन पर आनलाइन आवेदन पत्र की स्थिति में छात्र के आवेदन पत्र के बारे में पूर्ण विवरण अंकित होगा, जिसमें पीएफएमएस के द्वारा बैंक खाते के सत्यापन की स्थिति भी प्रदर्शित हो रही है। यदि बैंक खाता गलत होता है तो उसे सही करने का आप्सन भी संदेहास्पद डाटा में छात्र के लागिन पर उपलब्ध है। प्रारंम्भिक आवेदन के बाद आवेदन पत्र संसोधित करें एवं संस्था हेतु आवेदन प्रिन्ट करें के आप्सन उपलब्ध है। इसी प्रयोग करके छात्र को अपना सही आवेदन पत्र यथाशीघ्र अंतिम रूप से 12 दिसंबर तक संस्था में जमा करना होगा। संदेहास्पद आवेदन पत्रों को सही करके छात्र द्वारा जमा करने के उपरांत संस्था द्वारा प्रत्येक स्थिति में 15 दिसंबर तक अग्रसारित करना होगा।