Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिविर में हुआ सौ मरीजों का नेत्र परीक्षण

शिविर में हुआ सौ मरीजों का नेत्र परीक्षण

2016-12-03-05-ravijansaamnaसासनी जन सामना संवाददाता। अलीगढ़ के राधाकृष्ण वेलफेयर सोसायटी द्वारा राधाकृष्ण मार्केट कृष्णा नगर अलीगढ़ में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग सौ मरीजों के नेत्र परीक्षण किया गया। शनिवार को फीता काटकर शिविर का उद्घाटन करते हुए समाजवादी पार्टी समर्पित लोधा ब्लाक प्रमुख गिरीश कुमार ने कहा कि इस प्रकार निःशुल्क शिविर लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने वाली संस्थाएं वास्तव में बहुत ही पुण्य का कार्य करती हैं। सोसायटी की सचिव श्रीमती कमलेश यादव ने कहा कि राधाकृष्ण वेलफेयर जो संस्था है। वह गरीब और मजलूमों की सहायता के लिए प्रतिज्ञत है। जरूरतमंदों की सेवा में हर तरीके से समर्पित है। शिविर के माध्यम से जो लोग मंहगी जांच नहीं करा सकते हैं। उन लोगों को शिविरों के द्वारा लाभान्वित किया जाता है। उन्होंने बताया कि एक दिवसीय इस शिविर में करीब एक सौ मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमे लगभग साठ मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। उन्होंने कहा कि यह शिविर प्रत्येक माह के शनिवार को एक वर्ष तक लगाया जाएगा। जिमसें निःशुल्क दवाएं भी वितरित की जाएंगी। सोसायटी द्वारा संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि शिविर में गरीब और मजलूमों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकें। इस दौरान डा. मुकेश यादव, डा. तनु शर्मा उत्तराखंड, राकेश यादव, अंजू कुमारी, ऊषा देवी, साधना, कमलेश, रंजना, पुष्पा आदि मौजूद थे।