Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डी.पी.एस एवं दीप इंटरनेशनल के मध्य होगा मैच

डी.पी.एस एवं दीप इंटरनेशनल के मध्य होगा मैच

हाथरस, जन सामना संवाददाता। डी.पी.एस. हाथरस द्वारा आयोजित प्रथम इण्टर स्कूल आमन्त्रित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच डी.पी.एस. एवं दीप इंटरनेशनल के मध्य खेला जाएगा। इसी दिन बांगला काॅलेज एवं इंद्रा स्मारक का मैच भी दूसरी पाली में खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के प्रतियोगिता सचिव ने आज 16 टीमों के मध्य होने वाले प्री. क्वाटर फाइनल की लिस्ट प्रेषित करी। 07 दिसम्बर 2016 को विवेकानंद बनाम रामबाग एवं एम.एल.डी.बी. बनाम ब्राइट कैरियर 08 दिसम्बर 2016 को आर.बी.एस. व आर.एल.बी.एम. एवं सेकसरिया बनाम आर.पी.एम. एवं 09 दिसम्बर 2016 को प्रतियोगिता का अन्तिम प्री क्वाटर फाइनल मैच एस.बी.एस. के मध्य एवं सीमैक्स व एस.एम.बी. एम के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल 15 दिसम्बर, 2016 को खेला जाएगा।