Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेटी जीवा की वर्षगाँठ के अवसर पर मानवता का भोजन बैंक का शुभारम्भ

बेटी जीवा की वर्षगाँठ के अवसर पर मानवता का भोजन बैंक का शुभारम्भ

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कबाड़ बस्ती चकेरी में मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण द्वारा मानवता भोजन बैंक का शुभारम्भ किया गया। संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री तपन अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि संस्था के सदस्य आदित्य मिश्रा व शिखा मिश्रा की पुत्री जीवा का तीसरे वर्षगाँठ के शुभअवसर पर मानवता का भोजन बैंक का जीवा के करकमलों द्वारा शुभारम्भ किया गया। बताया गया कि संस्था मानवता के भोजन बैक के माध्यम से गरीब बस्तियों में जाकर समय समय पर भोजन कराती रहेगी। इसमें संस्था अपने सहयोग के साथ साथ जन सहयोग के माध्यम से इन बस्तियों में पौष्टिक आहार की व्यवस्था करती रहेगी। इससे पहले नौबस्ता में मानवता की दीवार के माध्यम से बस्तियों में गरीबों को मुफ्त में वस्त्र वितरण किए जा चुके है। संस्था इसी तरह से मानवता का भोजन बैक बनाकर गरीब व असहाय लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करेगी। जिससे गरीब लोग भूखे न सोये पहले भी संस्था द्वारा गरीब लोगो को भोजन फल खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम कई गरीब बस्तियों में करा चुकी है। संस्था द्वारा लोगों को यहां भी जानकारी देते है कि खाना खिलाने के साथ साथ स्वच्छता पूर्वक खाना खाने से पहले हाथो को अच्छी तरह से साबुन से हाथों को धोकर खाना चाहिए। इस कार्यक्रम की व्यवस्था आदित्य मिश्रा, दीपक राना, अमित गुप्ता ने की। इस कार्यक्रम के मौके पर विनोद वर्मा, विजय निगम, आशीष पाण्डे, यशोदा, कुसुम राना, सत्येन्द्र सिंह, घनश्याम सिंह, अरुण, शुभम कुमार, लाल बहादुर, रमन, अंशु, जीतू, अशोक आदि मौजूद रहे।