Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांग बच्चों के लिए जनपद स्तरीय मेजरमेंट शिविर का हुआ आयोजन

दिव्यांग बच्चों के लिए जनपद स्तरीय मेजरमेंट शिविर का हुआ आयोजन

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विश्व विकलांगता दिवस 3 दिसम्बर और विश्व विकलांगता सप्ताह के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग रायबरेली की समेकित शिक्षा इकाई द्वारा ब्लाक संसाधन केंद्र जगतपुर में सहायक उपकरण बनाने वाली संस्था एलिम्को के सहयोग से हर वर्ष की भांति दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण के लिए उनकी जांच हेतु जनपद स्तरीय मेजरमेंट शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न प्रकार की विकलांगताओं से ग्रसित जनपद भर से आये दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें दृष्टिबाधित,श्रवण बाधित, अस्थि विकलांग तथा मानसिक विकलांग बच्चों का सहायक उपकरण देने हेतु मापन किया गया। अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलानंद राय ने दिव्यांग बच्चों के लिए होने वाले समेकित शिक्षा की टीम के शिक्षकों की भूरी भूरी प्रसंशा की और बताया कि इन दिव्यांग बच्चों को प्रशिक्षत करना एक महान प्रयास है। जिसे इटीनरेन्ट और रिसोर्स टीचर बड़ी ही तल्लीनता से करते हैं। कार्यक्रम की अध्य्क्षता कर रही जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शुभा त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को दया की नहीं अवसर की आवश्यकता होती है। ज़रूरत है कि इनको समाज द्वारा पूरी तरह से स्वीकार किया जाए। सी.एच.सी. से डॉ. संजय त्रिपाठी मेडिकल आफिसर, मनोज शुक्ला मेडिकल आफिसर, नरेंद्र कुमार फार्मेसिस्ट, विमल गौतम, एल.बी कुशवाहा सी.एच.सी से डॉ. संजय त्रिपाठी मेडिकल आफिसर, मनोज शुक्ला मेडिकल आफिसर, नरेंद्र कुमार फार्मेसिस्ट, विमल गौतम , एल बी कुशवाहा कार्यक्रम की व्यवस्था विशेष शिक्षकों अभिलाषा, अभय श्रीवास्तव, बृजेश यादव,नरेश, शैलेश मौर्य मल्लिका, आरती यादव, मीना, जया शुक्ला,तह संचालन मधू सिंह, अनुजा शुक्ला, राजेश ,रावेंद्र, महेश,विजय,वंदना, राकेश,प्रेम बहादुर शिवनंदन, संजय आदि समस्त इटीनरेन्ट, रिसोर्स टीचर्स मौजूद रहे।