Tuesday, April 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्यार्थी परिषद ने सौंपा डीएम को ज्ञापन

विद्यार्थी परिषद ने सौंपा डीएम को ज्ञापन

शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से कराया अवगत
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महानगर सहमंत्री रोहित कटारा एवं मुनेंद्र यादव सुहागनगर अध्यक्ष के नेतृत्व में जिले में शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं व अव्यवस्थाओं के संबंध में डीएम नेहा शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
परिषद के सहमंत्री रोहित कटारा ने कहा कि जिले में शैक्षिक वातावरण दूषित हो गया है। शिक्षा विभाग को कई बार ज्ञापन के माध्यम से एवं मौखिक रूप से प्रतिनिधि मण्डल कई बार जिला विद्यालय निरीक्षक महोदया से मिले। लेकिन बात खानापूर्ति तक ही सीमित रहती है। जिले में सरकारी शिक्षकों द्वारा अनाधिकृत रूप से कोचिंग चलाई जा रही हैं। कोचिंग सेंटरों के बाहर भी अनाधिकृत रूप से बाहरी लोग माहौल बिगाड़ते हैं। कोचिंग सेंटर पंजीकरण कराने के बाद नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। सरकारी शिक्षा (बेसिक, माध्यमिक, महाविद्यालय) के शिक्षक भी बड़ी मात्रा में कोचिंग सेंटर चलाते हैं। ऐसे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिये। परिषद के छात्र नेता मुनेंद्र यादव ने कहा कि राजकीय पाॅलीटेक्निक में भोजन शुल्क 1800 रूपये है लेकिन वहां के प्राचार्य द्वारा छात्रों से प्रति माह भोजन का शुल्क दो हजार रूपये लिया जा रहा है। महानगर आंदोलन प्रमुख प्रांजल अग्रवाल व एसआरके काॅलेज के अध्यक्ष श्रेयांश जैन ने भी अपनी बात रखी। डीएम ने जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक मोहित कौशिक, रवि सक्सैना, जिला प्रमुख नीरज कुमार, रजत जैन, आदित्य, विकास यादव, रोहित कटारा, प्रांजल अग्रवाल, आदित्य दिवाकर, हेमन्त, अंकित कटारा, विष्णु बघेल, अनुराग शर्मा, दीपक तौमर, शुभम, आशीष, अजित, अजय, दलवीर सिंह, अभिषेक, मोहित राजौरिया आदि मौजूद रहे।