Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए तैयारी

अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए तैयारी

औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। बिधूना तहशील की सरकारी सुरक्षित भूमि पर अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए योगी सरकार के फरमान के बाद उसे परवान चढ़ाने का अभियान अब रंग लाने लगा है। जिस चरागाह और खेलकूद सहित खलिहान की भूमि पर दबंगों ने सियासी सरंक्षण में कब्जा किया था उन्हें अब लग रहा कि योगी सरकार में अब मनसूबे पूरे नहीं हो पायेंगे। हालाँकि अभी भी ऐसे लोग हाथ पैर मारने से बाज नहीं आ रहे हैं भले ही प्रशासन के सामने उनकी सारी कबायद बेकार साबित हो रही हो। आज उपजिलाधिकारी बिधूना प्रवेन्द्र कुमार और तहसीलदार राजकुमार चौधरी के साथ नायब तहसीलदार प्रेमचंद्र पाण्डेय ने सीओ भाष्कर वर्मा को लेकर सबसे पहले बिधूना ब्लाक की चर्चित ग्राम पंचायत बराहार में एंटी भूमाफिया अभियान के तहत करीब 9 बीघा चरागाह सहित अन्य कार्यों के लिए सुरक्षित भूमि पर बोई गई फसल को नष्ट करवाकर मेंड़ डलवा दी उससे लोगों में खासी बेचैनी दिखी। इसी अभियान के तहत एरवाकटरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत जगतपुर में भी सख्ती के साथ कब्जा मुक्त कराने का अभियान चला, यहां भी करीब 8 बीघा जमीन खाली कराई गई जिसमें अतिक्रमणकारियों ने फसलें बो रखीं थीं। एसडीएम प्रवेन्द्र कुमार का कहना है कि सरकार की मंशा के अनुसार शतप्रतिशत सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने तक यह अभियान जारी रहेगा और जो भी दोबारा कब्जा करेगा उसके खिलाफ गैंगेस्टर जैसी धाराओं में कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा तहसीलदार राजकुमार चैधरी ने कहा कि सभी राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों को भी सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ थानों में अभियोग दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। इस तरह से योगी सरकार का भूमाफियों पर कार्यवाही कराने का फरमान रंग दिखाने लगा है।