Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अरे द्वारपालों कन्हैंया से कह दो………………..

अरे द्वारपालों कन्हैंया से कह दो………………..

सुदामा-कृष्ण की कथा सुनकर हुए भक्त मंत्र मुग्ध
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सिद्ध पीपल वाले महादेव मंदिर लेबर काॅलोनी रामलीला मैदान में सातवें दिन श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता की कथा का वर्णन किया गया।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास महामण्डलेश्वर चित्रप्रकाश महाराज ने सातवें दिन सुदामा और भगवान श्रीकृष्ण की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जब सुदामा श्रीकृष्ण से मिलने द्वारिका पहुंचे। तो उन्हें द्वारपालों ने उनका जाक उड़ाया। किसी ने भगवान श्री कृष्ण को सुचना दी कि द्वार पर एक ब्रहामण आया है वो आपको अपना मित्र बता रहा है। द्वारपाल की बात सुनकर भगवान श्रीकृष्ण अपने मित्र सुदामा से मिलने के लिए महल के बाहर आते है। परंतु मित्र नही मिलने पर द्वारपालों से पूछते वो चले गये। भगवान सुदामा को रोकने के लिए निकल पड़ते है और भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा का मिलन होता है। वहीं कथा प्रांगण में अरे द्वारपालों कन्हैया के भजनों पर भक्तगण झूमने लगे। वही इस दौरान कथा समिति के द्वारा सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव, उमेश यादव व पूनम शर्मा का का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंकज भारद्वाज, अनुराग मिश्रा, किशन यादव, अनिल यादव, कौशल शर्मा, पूरन वर्मा, राकेश त्रिपाठी, मंजय यादव, पवन गुप्ता, सुरेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।