Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राममनोहर लोहिया में रोवर्स रेंजर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

राममनोहर लोहिया में रोवर्स रेंजर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

लालगंज,रायबरेलीः ब्यूरो। डाॅ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय खजूरगांव में रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।महाविद्यालय में प्रवेश एवं निपुण प्रशिक्षण के दौरान रोवर्स-रेंजर्स ने टेंट, पिचिंग, बिना बर्तन भोजन बनाना व घायल सैनिकों की सेवा का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के अंतिम दौर में रोवर रेंजर्स ने भोजन पकाकर सभी अतिथियों व ट्रेनर्स का मन मोह लिर्या। मुख्य अतिथि स्काउट के जिला कमिश्नर श्रीराम यादव ने प्रवेश रोवर रेंजर्स को दीक्षा देते हुये देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि अनीशा तनवीर व अतिथि ड0 मनोज चैधरी ने मेहनत और ईमानदारी का पाठ पढ़ाया। महाविद्यालय परिवार द्वारा इस कार्यक्रम में प्रो0 विवेक कुमार साहू, ड0 संजय सिंह, ड0 निर्मला सिंह एवं महाविद्यालय प्राचार्य ड0 रेखा सिंह ने क्रमशः अतिथि बच्चन लाल, डाॅ0 मनोज चैधरी, जिला सचिव स्काउट गाइड अनीशा तनवीर व स्काउट के जिला कमिश्नर श्रीराम यादव को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने रोवर्स रेंजर्स को सम्बोधित किया। रोवर्स प्रभारी ड0 निर्मला सिंह ने रोवर्स-रेंजर्स रिपोर्ट आख्या पेश की तथा रेंजर्स प्रभारी प्रो0 जे0सी श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण शिविर का संचालन किया। इस मौके पर ड0 आभा सिंह, डाॅ0 प्रभास लता बाजपेई, ड0 शालिनी सिंह, ड0 लीना सिंह, प्रो0 अजय बर्नवाल, प्रो0 रंजना चैधरी, प्रो0 पवन द्विवेदी, प्रो0 संतोष सिंह, प्रो0 अदयभान सिांह, प्रो0 रिचा गुप्ता, प्रो0 तृप्ती सिंह, प्रो0 राकेश कुमार अयोध्या, राम सजीवन सहित आदि उपस्थित रहे।