Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, वाकिंग स्टिक तथा कान की मशीन आदि सहायक उपकरण हेतु आयोजित विकास खंड कैम्पों में करें आवेदन: गिरिजा शंकर

दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, वाकिंग स्टिक तथा कान की मशीन आदि सहायक उपकरण हेतु आयोजित विकास खंड कैम्पों में करें आवेदन: गिरिजा शंकर

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा जनपद कानपुर देहात के दियांगजनों को कृत्रिम अंग एंव सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत आवेदन पत्र प्राप्त किये जाने हेतु विकास खंड वार कैम्पों का आयोजन निर्धारित तिथि व निर्धारित विकास खंडों पर किया गया है। जिसमें ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें विगत तीन वर्षो से सहायक उपकरण प्राप्त नही प्राप्त हुए है उन पर विभाग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसमें दिव्यांगजों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, वाकिंग स्टिक तथा कान की मशीन इत्यादि दिये जाने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर समस्त औपचारितकता पूर्ण कर दिव्यांगजन कैंपों में जमा कर सकते है। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजाशंकर सरोज ने देते हुए बताया कि दिव्यांगजन औपचारिकताओं में दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र डाक्टर की संस्तुति सहित कैम्प में जमा कर सकते है। जिन दिव्यांगों का अभी तक दिव्यांगता प्रमाण पत्र नही बना है अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवा सकते है तथा दिव्यांगता पेंशन हेतु आनलाइन आवेदन कर सकते है। विकास खंडों में कैंप 24 जनवरी को अकबरपुर, 27 को सरवनखेडा, 31 को डेरापुर तथा 1 फरवरी को झींझक, 2 फरवरी को रसूलाबाद, 3 को राजपुर, 5 को संदलपुर, 7 मैथा, 8 को अमरौधा व 9 फरवरी को मलासा ब्लाक में आयोजित किया जायेगा।