Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी शहर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती

हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी शहर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती

कानपुर नगर,जन सामना संवाददाता। आजादी के वीर योद्धा नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की 121 जयंती शहर भर में बडे उल्लास के साथ मनाई गयी। नगर के सभी राजनैतिक पार्टियों, सामाजिक संगठनो तथा विभिन्न विधालयों में नेता जी के चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके कार्यो को याद करते हुए उन्हे सच्चा स्वतंत्रता सेनानी बताया गया।
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण में नेता जी की जयंती पर जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्ष में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें नेता जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हे श्रृद्धासुमन अर्पित किया गया। जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि नेताजी अपनी तेज-तर्रार कार्यशैली के कारण अलग ही पहचान रखते थे, वह एक चर्चित यूथ लीडर के रूप में जाने जाते थे। उनके विचार महात्मा गांधी से अलग थे। उन्होने कहा कि मोहन सिंह व रास बिहारी बोस के साथ मिलकर अंग्रेजो को भारत छोडने के लिए 1944 में आजाद हिंद फौज बनाकर कहा तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा का नारा दिया जो देश भर में नई क्रान्ति लाया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला सचिव प्रवक्ता सचिन वोहरा ने किया। इस अवसर पर राजू ठाकुर, सुरेश गुप्ता, नीरज यादव, मुमताज अहमद, नरेन्द्र सिंह यादव, नितिन गुप्ता, जितेन्द्र यादव, ऋषि विश्वकर्मा, रोहित यादव, मो0 शमीम खान, मो0 सलीम, राम करन सिंह यादव आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा नेता जी की जयन्ती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन चमनगंज में किया गया जिसका संचालन राहुल वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि जिला सचिव हरशंकर सेन ने नेता जी के जीवन व देश के लिए किये गये कार्यो पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा कहा कि नेता जी ने जो देश की आजादी के लिए लडाई छेडी उसमे महिलाये भी उनकी सेना में भती हुई जिसमें लक्ष्मी सहगल व भानुवति आर्या जैसी महिलाये कानपुर नगर से ही थी जिन्होने अग्रेज सरकार को हिलाने का काम किया। गोष्ठी में हिमान्शु जनवादी, शेखर भारतीय, अमित केसरवानी, राहुल वर्मा, रिशव सोनकर, गौरव, रवि वर्मा, रवि गौतम, अमित कुमार, शुभम आदि मौजूद रहे।