Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेसिक शिक्षा मंत्री ने बाल विज्ञान प्रयोगशाला का किया लोकार्पण 

बेसिक शिक्षा मंत्री ने बाल विज्ञान प्रयोगशाला का किया लोकार्पण 

हाथरसः जन सामना संवाददाता। माननीय राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रावधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश श्री संदीप सिंह जी ने आज जनपद हाथरस के अक्रूर इण्टर कालेज में बाल विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण किया इसके अलावा प्रदेश सरकार की एण्टी भूमाफिया अभियान के तहत श्री अक्रूर इण्टर कालेज हाथरस के रामबाग परिसर को कब्जा मुक्त कराये जाने के उपरान्त जीर्णोद्वार कराये गये भवन को भी शिक्षा के लिये पुनः समर्पित किया।
कार्यक्रम के अवसर पर सरस्वती विद्यामन्दिर के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया इसके पश्चात माननीय मंत्री जी ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित तथा माल्यार्पण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने माननीय मंत्री जी का वुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर, आर0 सी0 गल्र्स इण्टर कालेज, सेठ हरचरणदास गल्र्स इण्टर कालेज तथा अन्य कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मा0 मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय परिवार तथा उपस्थित गुरूजनों को हमें विद्यालय प्रगण में आमत्रित करने के लिये हार्दिक शुभकामनायें। जिस बाल विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण किया गया है उसके माध्यम से छात्र विज्ञान की नयी ऊचाईयों को छूये यही हमारी कामना है। इसके अलावा शिक्षा के जगत में अपने भविष्य को उज्जवल करें। सभी छात्रों से मेरी यही अपील है कि वे शिक्षा के क्षेत्र में कठिन परिश्रम करके ऊचाॅ नाम कमायें व्यक्ति अपने धन दौलत तथा अन्य सामानों को बाॅट सकता है लेकिन शिक्षा का वटवाॅरा नही किया जा सकता है। हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किये है। जिसके कारण गांव के कोने-कोने में शिक्षा का प्रचार-प्रसार हो रहा है। यदि कोई भी व्यक्ति अपने ऊचे शिखर पर पहुॅचता है तो वह अपने शिक्षा के दम पर ही कुछ विशेष करता है। उन्होने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम को सराहनीय बताया। देश के बहुत से गांव में अभी भी उचित मानक की शिक्षा नही पहुॅच पाती है हमारा केवल एक ही उद्वेश्य है कि सभी तक शिक्षा पहुॅचायी जा सकें। शिक्षा में भी बेटी को शिक्षा का अवसर विशेष तौर पर दिया जाना चाहिये। बेटी के शिक्षा ग्रहण करने से दो परिवारों में शिक्षा संस्कृति का विकास होता है। सरकार के द्वारा हमें ऐसा विभाग दिया गया है जो बच्चों के क्षेत्र से जुडा है। इसके द्वारा बच्चों के नये भविष्य के निर्माण में मदद देने का अवसर प्राप्त होता है। हमारा उद्वेश्य यही है कि सभी बच्चों तक शिक्षा की ज्योति आलोकित हो।
माननीय मंत्री ने कार्यक्रम के अवसर पर अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य आरके गुप्ता, डा0 आरवी इण्टर कालेज के एन सी गुप्ता, शास्त्री जी, सुरेश शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, प्रताप चन्द्र शर्मा, अश्वनी कुमार, कमलेश खुराना, फौरन सिंह, अविनाश सेंगर तथा अन्य प्रधानाचार्यो को शाॅल उढाकर सम्मानित किया। इसके पश्चात सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के छात्राओं के द्वारा राजस्थानी गीत प्रस्तुत किया गया। तथा माननीय मंत्री जी को विद्यालय परिवार की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अक्रूर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्री संजीव शर्मा कालेज के इतिहास से माननीय मंत्री जी को अवगत कराया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हाथरस अरूण कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी रेखा सुमन तथा अन्य अधिकारीगण एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन ताराचन्द्र महेश्वरी ने किया।