Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध खनन करके बालू आदि बेचने वाले तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार

अवैध खनन करके बालू आदि बेचने वाले तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार

20 लोगों को किया गया चिन्हित
फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। शीतकालीन भ्रमण पर निकली जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मक्खनपुर में हाइवे से जेबडा तिराहे तक अवैध रूप से रोड के किनारे लगी बालू, मौरम, गिटटी और अन्य बिल्डिंग मटेरियल देखकर वहाॅ पूछताछ की। फर्म संचालको द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने के कारण जिलाधिकारी ने तहसीलदार शिकोहाबाद खनन निरीक्षक और पुलिस की संयुक्त टीम से तत्काल जांच करायी। जांच में संचालन फर्जी पाये जाने पर और अवैध रूप से खनन करके बेचे जाने के मामले में 20 लोग चिन्हित किये गये जिनमे 3 के विरूद्व थाना मक्खनपुर में एफआईआर दर्ज की गयी जिन्हें जेल भेजने के निर्देश दिए गये। मौके पर से श्री दयाल पुत्र डिप्टी सिंह, जगदीश पुत्र कालीचरण रमेश पुत्र रामदृश्य को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व अभियोग पंजीकृत किये गये है। चिन्हित किये गये फर्मांें में श्री दयाल सीमंेट एण्ड बिल्डिंग मैटेरियल, शिवदयाल बिल्डिंग मैटेरियल, जगदीश सीमंेट बिल्डिंग मैटेरियल, प्रियंका सीमंेट एजेन्सी जेबडा तिराहा, रमेश सीमंेट एण्ड बिल्डिंग मैटेरियल शमिल है। इनके संचालको के रूप में लगभग 20 लोग चिन्हित किये गये हैं। जिनमें अमर सिंह, अनुराग चैहान, संजय चैहान, विनोद पुत्र भोगीलाल, पे्रम सिंह, प्रेम सिंह बघेल, आशू, सुरेश, पुरूषोत्तम रवीन्द्र आदि शामिल है। जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध रूप से खनन एवं विक्रय पर पूरी तरह से रोक लगायी जायेगी और सडक को घेरकर रेत, गिट्टी आदि लगा पाये जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कि जायेगी ।