नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने किया शुभारम्भ
लगाये नारे-कूड़ा नहीं फैलायेंगे-फिरोजाबाद को स्वच्छ बनायेंगे
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मेयर नूतन राठौर द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने के लिये दिन रात मेहनत की जा रही है, यही कारण है कि आये दिन वह कभी वार्डो का निरीक्षण तो कभी जागरूकता रैली निकाल लोगों को अपनी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक कर रही हैं ताकि हम सभी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और शहर को स्वच्छ रख सकें। इसी क्रम में नगर निगम मेयर नूतन राठौर के नेतृत्व में रामनगर पुलिस चैकी के पीछे एसआर पब्लिक स्कूल के तथा वीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा स्वच्छ भारत जागरूक रैली एसआर पब्लिक स्कूल से शुरू हुयी। जो कि हास्पीटल वाली गली से होकर चैड़ी वाली गली, बैंक वाली गली से होते हुये चंदवार गेट पुल से होकर संत नगर फुलवारी डीएस पब्ल्कि स्कूल पर सम्पन्न हुयी।
रैली में हम सबने यह ठाना है, फिरोजाबाद स्वच्छ बनाना है, कूड़ा नहीं फैलायेंगे, फिरोजाबाद को स्वच्छ बनायेंगे के नारे शामिल स्कूली बच्चों ने लगाये। इस दौरान मेयर नूतन राठौर ने कहा कि उनकी यह कोशिश है शहर के हर एक नागरिक के पास यह संदेश पहुंचे कि हमें अपने फिरोजाबाद को स्वच्छ बनाने के लिये मिलकर सहयोग करना है ताकि हमारा शहर स्वच्छता में नंबर वन आ सके। इसके लिये वे संकल्पित हैं। इस दौरान उनके साथ अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, पार्षदों में संजय राठौर, विद्याराम शंखवार, सोवरन दिवाकर, विजय शर्मा, राकेश यादव, इरशाद भाई, विनोद राठौर, गेंदालाल राठौर, राजू गोरख, देवंेद्र कुशवाहा, हरि सिंह, इरफान भाई, इरशाद भाई पार्षदगण एवं नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिला उपाध्यक्ष कमल दिवाकर, जिला महामंत्री मुकुल गुप्ता, जिला सचिव अतुल गुप्ता एवं महानगर अध्यक्ष शिवम कुलश्रेष्ठ, महानगर उपाध्यक्ष दीपक राठौर, योगेंद्र राठौर, राजकुमार, टिंकू, रोहित, सोबर,, बृजेश प्रधान आदि मौजूद रहे।