Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वस्त्र, शाल भेंट कर स्वच्छकारों का किया गया सम्मान

वस्त्र, शाल भेंट कर स्वच्छकारों का किया गया सम्मान

समाज को स्वच्छ, स्वस्थ्य, उन्नतिशील बनाने में स्वच्छकारों की अहम भूमिका
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। स्वच्छकारों का सम्मान समारोह रसूलाबाद स्थित ग्राम भैंसाया में समाजसेवी व पूर्व संगठन मंत्री रामकृपाल सिंह भदौरिया ने अपने 56वां जन्म दिवस पर हर्षोउल्लास के साथ मनाया। स्वच्छकारों को अंग वस्त्र, शाल आदि भेट कर उनका सम्मान किया। स्वच्छकारों का सम्मान समारोह एक सामजिक कार्यक्रम है। स्वच्छकार समाज मंे क्षेत्र की साफ सफाई के साथ ही उसको स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करता है। स्वच्छकारों का देश व समाज को स्वच्छ विकसित रखने में अहम भूमिका अदा करता है। उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि वे स्वच्छकारों का बढ़चढकर सम्मान करें। प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छकारों के कल्याण के लिए अनेक लाभ परक योजनायें लागू है जिनकी जानकारी देकर इनको लाभांवित किया जाये। कार्यक्रम में पं. दीनदयाल उपाध्याय, संविधान शिल्पी डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर, महर्षि बाल्मीकि, संत रविदास आदि महापुरूषों संतों की वाणी व विचार को भी याद किया गया। देश के इन महान सपूतों ने समाज के निर्बल, गरीब, तबके को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। पं. दीनदयाल उपाध्याय ने अन्त्योदय एकात्मक मानववाद सबका साथ सबका विकास जो नारा दिया है आज समाज को जागरूक, सशक्त और एक करने के लिए आज के प्रवेश में ज्यादा प्रसांगिक है सभी मनुष्यों को एक समान समझकर सबको साथ लेकर चले। सरकार की जो भी योजनायें बनती है वह सभी के लिए होती है परन्तु गरीब वंचित महिलाओं, किसानों पर फोकस अधिक होता है। सरकार द्वारा विभिन्न फसलों का मूल्य बढ़ाकर किसानों को लाभ दिया जा रहा है ताकि किसान की आये दो गुनी हो जाये। प्रदेश सरकार ने संविधान शिल्पी बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर जी का चित्र सभी कार्यालयों में लगाये जाने के निर्देश दिये है ताकि समाज को एक नई दिशा मिले, समाज जागरूक हो और आगे बढ़े। इससे पूर्व पूर्व संगठन मंत्री व समाजसेवी रामकृपाल सिंह ने अपने जन्मदिन पर स्वच्छकारों एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति में केक काटा तो लोगों ने हैप्पीबर्थडे रामकृपाल तुम जियो हजारों साल, हैप्पी बर्थडे बोलकर तालियां बजाकर शुभकामनायें दी। इस मौके पर एडीएम विद्याशंकर सिंह, प्रमोद कुमार, विभूतिनारायण, रालखन सिंह राजपूत, सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, रागिनी सिंह, अनुज भदौरिया, धर्मेन्द्र सिंह, सोनल राठौर, बब्बन शर्मा, राघव अग्निहोत्री, समाजसेवी रामकृपाल सिंह भदौरिया सहित कई राजनैतिक दल, समाजसेवियों ने भी अपने विचार रखे तथा जन्म दिन पर स्वच्छकारों के सम्मान समारोह की भूरि-भूरि प्रसंसा की। इस मौके पर अदनान, मनीष, नीरज, सत्येन्द्र, प्रमोद, अंजनी पाण्डेय, राहुल सिंह, प्रीती सिंह, अमित, आदि जनों ने भी समाजसेवी रामकृपाल सिंह को जन्मदिन की बधाई दी।