Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोडवेज की टक्कर से पालीटेक्निक छात्र गंभीर

रोडवेज की टक्कर से पालीटेक्निक छात्र गंभीर

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। बुधवार सुबह पालीटेक्निक संस्थान जा रहा छात्र रोडवेज बस की टक्कर लगने से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उर्सला कानपुर रिफर किया गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार आजमगढ़ के बकरा गांव निवासी बैजनाथ यादव का पुत्र मंनिलेश कुमार स्थानीय पॉलिटेक्निक संस्थान में फाइनल ईयर का छात्र है। आज सुबह करीब 10 बजे मंनिलेश अपने स्टेशन रोड स्थित कमरे से साथी धनंजय के साथ पैदल भीतरगांव तिराहे की ओर स्कूल जाने के लिए निकला था। मंडी समिति के पास पीछे से आई रोडवेज बस ने फुटपाथ पर चल रहे मंनिलेश के टक्कर मार दी और मौके से भाग निकली, घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद और उर्सला कानपुर भेजा गया है।