Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यातायात पुलिस सुविधा शुल्क लेकर नो -एन्ट्री में देती है प्रवेश जिससे लगता है जाम

यातायात पुलिस सुविधा शुल्क लेकर नो -एन्ट्री में देती है प्रवेश जिससे लगता है जाम

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर में सुविधा शुल्क लेकर नो एन्ट्री में बडे वाहनों को प्रवेश करने का सिलसिला बन्द होने का नाम नही ले रहा है। जिससे शहर में जाम की स्थित बनी रहती है। आज सुबह जलेसर रोड पर पुलिस द्वारा नो एन्ट्री के नाम पर बसूली करते हुए भारी वाहनों को शहर में प्रवेश कराया। जिससे शहर में जाम का लग गया।
बताते चले कि शहर के प्रमुख चैराहा पर यातायात पुलिस के साथ होमगार्डो को यातायात व्यवस्था को सही करने के लिए लगाया जाता है। लेकिन रक्षक ही चन्द्र रूपयों के लालच में भच्चक बन जाते है। जो सुविधा शुल्क लेकर नो एन्ट्री में बडे वाहनों को प्रवेश देकर शहर के अन्दर जाम लगवा देते है। येसा ही मंजर उस समय देखने को मिला, जब गुरूवार की दोपहर थाना उत्तर क्षेत्र के क्लब चैराहा पर सुविधा शुल्क लेकर बडे वाहनों को निकाला जा रहा था। जिससे चैराहा पर जाम लग जाता है। नगर के बीचों बीच डीसीएम बडे बाहनों को खडा कर नो एन्ट्री में हनुमान रोड , जलेसर रोड पर लोडिग की जाती है। जिससे घण्टों जाम लग जाता है। यही हाल थाना दक्षिण के पुरानी सब्जी मण्डी के पीछे का है जहां भी दिन में बडे वाहनों को सडक पर खडा कर दिया जाता है। उर्वशी रोड पर भी ट्रान्सपोर्ट चल रहे है। यहां भी दिन में सड़क किनारे डीसीएम खडी कर लोड की जाती है। जिससे आन-जाने वालों को काफी परेशानी होती है। लेकिन यातायात पुलिस को सुविधा शुल्क लेने के बाद जनता की परेशानी से कोई लेनादेना नही होता है। वाहन चालक भी मौका देखते ही शुल्क देकर निकल जाते है।