Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली का तार टूट कर गिरा, लाखों का नुक्सान

बिजली का तार टूट कर गिरा, लाखों का नुक्सान

ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर जताया रोष
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। तहसील जसराना के मुस्तफाबाद में मैन चैराहे पर रखे कुछ खोखो में बीती देर रात विद्युत का तार टूटने से आग लगयी जिससे लाखो का सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणों एवं दमकल की मदद से आग को बुझाया गया।
जसराना के मुस्तफाबाद में 440 वोल्ट की लाइन से शार्ट शर्किट से बिजली का तार टूट गया तार के नीचे बाजार के खोखे रखे हुए थे जिससे बीती देर रात करीब डेढ़ बजे पोल से तार टूट गया जो कि तार खोखो के उपर रखा गया और उसमें लाइट चल रही थी। जिसके कारण खोखे में आग लग गई। धीरे धीरे जब तक ग्रामीणों को पता चला तब तक आग ने एक विषाल रूप् ले लिया था और ओर पास के लोगो ने चीखना चिल्ला श्ुरू कर दिया। जिससे कड़ी मशक्कत एवं लोगो द्वारा किये गए फोन के द्वारा दमकल वहां पहंुची और धीरे धीरे आग पर काबू पा लिया गया। जिसमें विजय पुत्र रूपकिषोर की हलवाई की दुकान, रफीक खां पुत्र वसीर खां कोस्मेटिक की दुकान,साहबुददीन पुत्र बाबू खां कोस्मेटिक की दुकान, खलील पुत्र नसीर कटिंग की दुकान इन सभी खोखो में से लाखो का सामान जलकर राख हो गया जिसमें ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधान का कहना है कि काफी बार विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराने के उपरान्त कोई कदम न उठाने के कारण यह घटना हो गई यह घटना विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुई है। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारीयों के कान पर जू तक नहीं रेंगा। मनोज प्रधान, सलीम, उपेन्द्र, सावुद्दीन, लल्ला, रफीक,रिंन्कू, संजीव, बंन्टी, लकी, रामप्रताप, काका, वीटू, मोनू आदि लोगो का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन लाइन सही नहीं कराई गई।