Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हत्यारोपी पति को सिरसागंज से भागने के दौरान पुलिस ने पकडा

हत्यारोपी पति को सिरसागंज से भागने के दौरान पुलिस ने पकडा

पुष्पा देवी के नाम पर थी बिल्डिंग, कहीं छोटे बेटे के नाम न कर दे यही था डर
सिरसागंज, फिरोजाबादः संवाददाता। सोमवार को नगर के मैन रोड पर हुए वृद्धा हत्याकाण्ड के दो दिन बाद हत्यारोपी पति को सिरसागंज पुलिस ने पकड लिया। अभियुक्त भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने हाईवे से उसे पकड लिया। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी ने पत्नी की हत्या को स्वीकारते हुए सारे राज खोल दिये। फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी को पूछताछ के लिए पुलिस अधीक्षक के पास भेज दिया गया है। हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। वृद्धा हत्याकाण्ड में सम्पत्ति विवाद ही सामने आ रहा है। नगर के मैन रोड निवासी शिवदत्त गुप्ता पुत्र जसराम गुप्ता ने सोमवार को अपनी पत्नी पुष्पा देवी की धारदार चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। बुधवार को शिवदत्त भागने की फिराक में था और नगर के अरांव चैराहे बाईपास पर आगरा जाने के लिए इंतजार कर रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पकड लिया और थाने ले गई। जहां उससे पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूलते हुए सारे राज खोल दिए।
पुलिस पूछताछ में शिवदत्त ने हत्या की वजह प्रापर्टी विवाद बताया। उसने कहा कि मैन रोड स्थित पुष्प सदन में वह अपने बडे बेटे ब्रहम्दत्त को हिस्सा दिलाना चाहता था। इसके लिए कई बार उसने पुष्पा से भी कहा परन्तु उसने मना कर दिया। जिससे हम लोगों में मन मुटाव हो गया। बिल्डिंग पुष्पा के नाम पर थी और उसने वसीयत दो नातियों सैफल व शुभम पुत्रगण ब्रहम्दत्त के नाम कर रखी थी। पुष्पा छोटे बेटे घनश्याम के पास ज्यादा और मेरे पास कम रहती थी। हमारे झगडा होने पर बिल्डिंग छोटे बेटे घनश्याम के नाम करने की धमकी देती थी। मुझे डर था यदि बिल्डिंग छोटे बेटे के नाम कर दी तो मैं बेघर हो जाऊंगा। सोमवार को भी हमारा झगडा हुआ तो पत्नी ने दुबारा से छोटे बेटे के नाम मकान करने की बात कही। जिस पर गुस्से में आकर मैनें चाकू से उसकी गर्दन व चेहरे पर वार किये और जग मुझे लगा वह मर गई तो मैनें बोरी में भरकर उसको सिल दिया और मुख्य गेट पर ताला लगाकर चला गया। पुलिस ने हत्यारोपी को जेल भेज दिया है।