Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़

निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। आगरा रोड स्थित प्रेम रघु आयुर्वेदिक मैडीकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल में आज निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा. आर.के. सिंह, डा. निधि सचान, डा. अभिनव राज, डा. शिवकुमार, डा. नूर मोहम्मद और डा. दीपक अग्रवाल ने 265 मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में मधुमेह (शुगर), हाथ पैरों का सुन्नापन, ल्यूकोडर्मा (कुष्ठ रोग) मोटापा, ब्लड प्रैशर, श्वांस, पेट, कमर दर्द, घुटने का दर्द, त्वचा सम्बन्धित रोगों के इलाज के बारे में निःशुल्क परामर्श दिया तथा दवा भी निःशुल्क दी गयी। शिविर में चयनित रोगियों के सभी प्रकार के आॅपरेशन जैसे हर्निया, हाइड्रोशील, पित्त की थैली एवं गुर्दे की पथरी, बच्चेदानी की रसौली, भगन्दर वबासीर, फिशर आदि विशेष रियायती दर से किये जायेंगे। चयनित नेत्र रोगियों के मोतियाबिन्दु के आॅपरेशन निःशुल्क किये जायेंगे। शिविर को सफल बनाने में हास्पीटल के प्रबन्धक डा. पी. पी. सिंह, डा. बी. के. सिंह, प्रमोद कुमार, रूपेश कुमार और बीएएमएस के छात्रों का विशेष सहयोग रहा।