Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रामेश्वर ने मिलवाया पहलवानों का हाथ

रामेश्वर ने मिलवाया पहलवानों का हाथ

सादाबाद, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। गांव बिसाबर में विशाल दंगल का शुभारम्भ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। इस अवसर पर दंगल के आयोजक चैधरी जग्वेंद्र सिंह, नरेंद्र चैधरी व प्रशांत गौतम ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला, पगड़ी पहिनाकर, पीतम्बर उढ़ाकर व राधाकृष्ण की प्रतिमा भेंट कर बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही साथ जिला पंचायत सदस्य राजकुमार ऊर्फ बॉबी पहलवान का भी आयोजकों ने माला पहिनाकर व स्वापा बांधकर स्वागत किया।
रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि पूरी सादाबाद विधानसभा में बड़ा दंगल बिसाबर में होता है। जिसमें हिन्द केसरी व भारत केसरी पहलवान भी दंगल में जोर आजमाइश करते है। दंगल में दंगल प्रेमी जनता को 21 हजार, 31 हजार, 51 हजार, 71 हजार व 1 लाख रु. तक की कुश्ती देखने को मिलती हैं। इस अवासर पर चै. रामबाबू सिंह, महेंद्र गौतम, गुड्डू भैया, सुरेश चैधरी प्रधान, कृष्णा पहलवान, चुन्नीलाल गौतम, श्यामसुन्दर, पन्नालाल कुशवाहा, तहलसीर सिंह, मनमोहन गौतम, रामप्रकाश गौतम, हेमंत गौतम, सुभाष शर्मा, सतीश शर्मा, पराग सेठ, चंचल अग्रवाल,चै. सुरेश सिंह, चै. राजवीर सिंह, चै. मनोज सिंह व मुन्नवर कुरैशी आदि थे।