Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम पंचायतों में टास्क फोर्स का प्रशिक्षण

ग्राम पंचायतों में टास्क फोर्स का प्रशिक्षण

हाथरस: जन सामना संवाददाता। सासनी तहसील के गांव सुमरतगढ़ी ग्राम पंचायत भवन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हमारी योजना हमारा विकास ग्राम पंचायत विकास योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय की गठित टास्क फोर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला पंचायत संसाधन केेन्द्र के वरिष्ठ फैकल्टी एंव सह प्रबंधक अभिनव शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सासनी ब्लाॅक के गांव सुमरतगढ़ी में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिजहारी, रूहेरी, लुटसान, अजीतपुर, हडौली, नगला ठाकुर, दरकौली, तिलौठी, अजरोई बांधनू, ततरपुर, आदि ग्राम से आये ग्राम प्रधान व टास्क फोर्स सदस्यों को प्रशिक्षण लेने आये सदस्यों को संबोधित करते हुयेे अभिनव शुक्ला ने कहा कि ग्राम पंचायत में जो टास्क फोर्स गठित की गयी है, उसका उद्देश्य केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के लिये दी जा रही सेवााओं के लिये ग्रामीण जनता को जागरूक करना है। डीआरजी भूप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि ग्राम सभा के द्वारा कार्य योजना में तय किये जाने वाले कार्यो को नेट पर यानी ओनलाइन किया जाता है जिसके लिये सरकार द्वार चार सोफ्टवेयर बनाये गये है जिसमें कार्य, कार्य में लगने वाला पैसा, केन्द्र व राज्य सकराद द्वारा आया पैसा देखा जा सकता है। डीआरजी पीएन शर्मा ने टास्क फोर्स को ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की जानकारी दी तथा वातावर्णन निर्माणस की जानकारी देते हुये बताया कि हमारा लक्ष्य प्रति ग्रामीण को उसके अधिकारों से अवगत कराना है। डीआरजी रेखा सागार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक कर शौचंालय की जरूरत और उसके न होने से होने वाले नुकशानों की जानकारी दी रेखा सागार ने कहा कि ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ एक पूजा की तरह याद करना होगा जब तक गांव में स्वच्छता नहीं होगी तब तक गांव से बीमारियां दूर नही हो सकती। डीआरजी सूनीता उपाध्याय ने टास्क फोर्स के कार्य की जानकारी दी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सह प्रबन्धक अभिनव शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी शहनाज अंसारी,, जिला परियोजना प्रबन्धक अन्कुश गुप्ता, डीआरजी सूनीता वाष्र्णेेय कमल कान्त, इसामुद्दीन, रेखा सागर, नरेन्द्र कुमार, पूर्णानन्द शर्मा, भूप्रकास उपाध्याय, दिनेश कुमार, सुनील कुमार, सुमित कुमार, राकेश कुमार, आदि कई ग्राम प्रधानों एंव टास्क फोर्स मौजूद रहे।