Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधायक जसराना ने सुनी तहसील दिवस में समस्याएं

विधायक जसराना ने सुनी तहसील दिवस में समस्याएं

संबंधित अधिकारियों को दिए समाधान के आदेश
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जसराना के तहसील दिवस में अधिकारियों के साथ जसराना विधायक ने समस्यायों को सुना। कई समस्यायों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवस में शिकायतों पर मार्क तो किए जा रहे हें लेकिन उनका निस्तारण नहीं हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिकायतों का निस्तारण प्रमुखता से एवं गुणवत्ता के आधार पर करें।
तहसील दिवस में ओसपाल पुत्र रामवीर सिंह निवासी जेडा झाल थाना एका ने कहा कि गुंडागर्दी एवं दबंगई के दम पर गांव के ही एक दबंग ने एक सरकारी नल को बाउंडीबाल में कर लिया है। जलदेवी निवासी चिडरई ने कहा कि उसके भतीजे ने उससे 40 हजार रुपए लिए थे लेकिन दे नहीं रहा है। रामपाल निवासी फरिहा ने कहा कि प्रार्थी के खेत पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। बडा गांव निवासी पार्वती पत्नी चम्पाराम ने कहा कि उसका न तो राशन कार्ड बना है और न ही उसे पेंशन मिल रही है। बुजुर्ग महिला को सरकारी सहायता न मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने लेखपाल पवन कुमार एवं पूर्ति निरीक्षक एसपी सिंह को दो दिन के अंदर राशन कार्ड बनाने के साथ पेंशन की पक्रिया शुरु करने का आदेश दिया। अगर महिला को दो दिन में राशन कार्ड नहीं मिला तो खुद अधिकारियों की शिकायत करेंगे। वहीं खेरीएमा निवासी श्रीनिवास ने बताया कि तहसील में फर्द लेने आ रहे थे कि तभी पार्किंग ठेकेदार ने उससे बाईक खडी करने के 50 रुपए मांगे। न देने पर उसने गाली गलौज करने के साथ धक्का दिया। वहीं उसने हेलमेट छीन लिया है। अभद्रता की बात सुनते ही विधायक आग बबूला हो गए। तुरंत पार्किंग पहुंच गए। जहां विधायक को आता देख पार्किंग में मौजूद युवक भाग गए। विधायक ने एसडीएम एवं सीओ को बुलाकर ठेका निरस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसका ठेका तत्काल प्रभाव से निरस्त होना चाहिए।