Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शि़क्षा से जलता ज्ञान का दीप -राजेश दिवाकर

शि़क्षा से जलता ज्ञान का दीप -राजेश दिवाकर

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। बच्चे ही देश का स्वर्णिम भविष्य होते है। और शिक्षक स्वर्णिम भविष्य का निर्माता होता है। सेवानिवृत्त के बाद तो दायित्व और भी बढ़ जाते है। क्योकि विद्यालय के बाहर फैली सामाजिक विकृति और पनपते दुराचार की समाप्ति के लिए समाज को जागृत करने का काम ऐसे ही अवकाश प्राप्त शिक्षक ही कर सकते है। जो दीप्तमान सूर्य की तरह ज्ञान की उजाला चारों और फैलाते है।
ये उद्गार मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद भाजपा सांसद राजेश दिवाकर ने सासनी विद्यापीठ इंटर कालेज के शिक्षकों के विदाई समारोह में व्यक्त किए। शनिवार को सासनी विद्यापीठ इंटर कालेज में सम्मान समारोह आयोजित कर प्रधानाचार्य पद से सेवा निवृत्त हुए डा. प्रमोद उपाध्याय शिक्षक रमेश रावत,एंव विद्यालय के निष्ठावान कर्मचारी लेखराज को विद्यालय स्टाफ द्वारा सम्मानित कर भावभीनि विदाई दी गई। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने स्वर विस्तारक यंत्र व दस हजार रुपए विद्यालय को भेंट किए। वही लेखपाल ने विद्यालय को इन्वेटर बैट्ररी समर्पित कर कार्यक्रम की गरिमा बढाई। कार्यक्रम का संचालन क्रमल वाष्र्णेय व अध्यक्षता डी. पी. उपाध्याय द्वारा की गई। इस मौके पर संस्था के प्रबन्धक प्रकाश चन्द्र शर्मा, डा. दीपक जैन, अरुण कौशिक, यज्ञदत्त शर्मा, सुधा शर्मा, दीपक शर्मा, डा. लोकेश शर्मा, के अलावा स्कूल का स्टाफ मौजूद था।