Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांवों में खरीदा जाएगा पानी का टैंकर

गांवों में खरीदा जाएगा पानी का टैंकर

मीरजापुरः संदीप श्रीवास्तव। पेयजल की किल्लत से जूझते ग्रामीणों के लिए राहत की बात यह हुई है कि अब ग्राम प्रधान गांव के लिए टैंकर खरीद कर लोगों को पानी की आपूर्ति कराएंगे।
गत दिवस हलिया ब्लाक के वैधा ग्राम की कोलबस्ती में खराब पांच हैण्डपम्पों की जानकारी दौरे पर निकले मण्डलायुक्त मुरली मनोहर लाल को ग्रामीणों ने दी। जिस पर नए शासनादेश के तहत मण्डलायुक्त ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को आदेश दिया है कि वे उन ग्रामों को चिन्हित कर ग्राम-निधि से टैंकर क्रय कराएं ताकि पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
मण्डलायुक्त ने बताया कि सिर्फ टैंकर खरीदा जाएगा और ग्राम का चयन, टैंकर की क्षमता, क्वालिटी आदि का निर्धारण जिलाधिकारी के स्तर से होगा । खरीद में सरकारी प्रक्रिया का पूरी तरह पालन करना होगा। श्री लाल ने बताया कि वैधा ग्राम में टैंकर से आपूर्ति शुरू हो गयी है।