Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध चक रोड पर बाहुवली तो चला लेकिन मलवा नहीं हटाया गया

अवैध चक रोड पर बाहुवली तो चला लेकिन मलवा नहीं हटाया गया

क्यो विपक्षी लोगो से नगर निगम की मिली भगत तो नही – राजकुमार
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विगत 27 मार्च को 35 वर्ष बाद हाईकोर्ट के आदेश को नगर निगम के आलाधिकारियों सिटी मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद के निर्देशन में जलेसर रोड पर चक रोड पर अवैध बनी दो दुकानों पर बाहुवली चलाया गया था। लेकिन मलबा वही छोड दिया गया। आज दूसरे पर ने अवैध निर्माण करने वालों की दबंगई की बात कहते हुए मलवे को यथा स्थान पर पुनः लगाने की बात कही है।
बताते चले कि विगत 27 मार्च को विगत 35 वर्ष दो पक्ष थाना उत्तर के जलेसर रोड निवासी रामकिशन पुत्र फतेहसिंह के परिजनों को जमीनी विवाद पडोस के ही उमेश यादव पुत्र स्व0 सौदान सिंह के मध्य चल रहे विवाद में बाहुवली का प्रयोग कर चक रोड के कब्जे को खाली करा दिया गया। आज उक्त मामले में राजकुमार टापाकला ने एक व्यान देते हुए कहा कि रामकिशन प़ा के लोग दबंगई के चले मलबे को पुनः उसी स्थान पर रखे हुए है। कई बार नगर निगम के लोगो से शिकायत करने के बाद भी मलबे को हटाया नही गया। जिससे चक रोड साफ होकर आवागमन हो सके। यह बिलम्ब नगर निगम व विपक्षी पक्ष का मिला जुला ड्रामा प्रतीत हो रहा है। इस लिए नगर निगम मलबा हटाने में देरी कर रही है। अवैध अतिक्रम पर बाहुवली चलने के बाद मलबा साफ न कराना विवाद को दाबत देना होगा।