Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

हाथरस जंक्शनः जन सामना संवाददाता। गांव रामपुर में आयोजित 15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काट कर व बौल खेल कर किया। इस अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजक राहुल पाण्डे, विनोद कुमार प्रधान व सत्यप्रकाश सिंह ने रामेश्वर उपाध्याय को फूल माला पहनाकर व पगड़ी पहनाकर, शॉल उढ़ाकर व राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया।
रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। रामपुर के युवा खिलाड़ियों ने बहुत ही मेहनत करके भव्य और सुंदर स्टेडियम बनाया है। जिसमें कई जिलों की 50 से अधिक टीमें भाग लेंगी। रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि सभी छात्र व छात्राओ को शिक्षा के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए। खेल कोई सा भी हो अगर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से खेल खेलेंगे तो मंजिल अवश्य मिलती है। छोटे-छोटे खेल खेलने से ही एक महान खिलाड़ी बनता है और अपने गांव व देश का नाम रोशन करता है। इस अवसर पर प्रेमसिंह कुशवाहा, रवेंद्र कुशवाहा, शीलेन्द्र कुशवाहा, प्रियांशु जादौन, रवि कुमार, मिलन कुशवाहा, केशवदेव कुशवाहा, केशवदेव सिंह, प्रमोद कुशवाहा, महेन्द्र निगम, हरवंश निगम व भूरा बघेल आदि उपस्थित थे।