Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रेन से महिला लापता परिजन परेशान

ट्रेन से महिला लापता परिजन परेशान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपने मायके से पुत्र के साथ ससुराल जा रही एक महिला के ट्रेन में से लापता हो जाने से परिजनों में भारी खलबली मच गई है जबकि उसका बच्चा रेलवे स्टेशन पर मिला है। पीडित परिजनों ने पुलिस कप्तान से कार्यवाही कर महिला को बरामद करने की गुहार लगायी है।
पुलिस कार्यालय पर आज पुलिस कप्तान से मिलने अपने तमाम ग्रामीणों व परिजन पिता छोटेलाल निवासी गांव मारहरा सहपऊ ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री बबली की शादी अर्जुन उर्फ टीटू पुत्र मूलचन्द्र निवासी गांव खेरिया थाना हाथरस जंक्शन से की थी तथा उनकी पुत्री गत 9 जून को अपने पुत्र के साथ उनके गांव से अपनी ससुराल ट्रेन द्वारा गई थी लेकिन वह वहां पर नहीं पहुंची और रास्ते में कहीं से लापता हो गई है। ग्रामीणों का कहना था कि उसका पुत्र हा. ज. रेलवे स्टेशन पर मिला है। पीडित परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस कप्तान से शीघ्र कार्यवाही कराकर महिला को बरामद करने की गुहार लगायी है।