Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस की निगहबानी में हुई अलविदा जुमा की नमाज

पुलिस की निगहबानी में हुई अलविदा जुमा की नमाज

सासनी, जन सामना संवाददाता। रमजान के पाक महीने में शनिवार को होने वाली ईद-उ-फितर को लेकर मुस्लिमों में काफी उत्साह है। ईद की तैयारियां भी जोरों पर हैं, बाजरों में कपडों के साथ अन्य सामान की भी खरीदारी की जा रही है। इसी उत्साह के चलते महीने के आखिरी जुमे को नमाज अता और सजदा कर अलविदा किया गया। सैकडों मुस्लिमों ने मस्जिदों में नमाज अता कर मुल्क और कौम की सलामती की दुआ मांगी । शुक्रवार को जामा मस्जिद में मौलाना हाफिज मुबारिक ने नमाज अता कराई। नूरी मस्जिद में मौलाना उमर ने नमाज अता कराकर मुल्क और कौम की सलामती की दुआ की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जुमे की नमाज पढ़ने के लिए तीन नियम गुसल, इत्र और सिवाक बनाए गए हैं. पहले नियम गुसल के अनुसार जुमे को दिन नहाना बहुत जरूरी है। ताकि आपका शरीर पाक हो जाए. इसके बाद है इत्र लगाना, ऐसा माना जाता है कि हफ्ते के बाकि दिन आप इत्र लगाएं या ना लगाएं लेकिन जुमे के दिन इसे जरूर लगाएं. तीसरा नियम है सिवाक, इसमें जुमे के दिन दांतों को साफ करना जरूरी माना गया है. इन तीनों नियमों का पालन करने के बाद ही जुमे की नमाज अल्लाह तक पहुंचती है। वहीं  अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली की दरगाह पर सज्जादा गद्दी नशीन हजरत डा. इरशाह हसन शाह बिलाली ने नमाज अता कराकर जुमे को अलविदा कहा। जहां सैकडों मुस्लिमों ने सजदा करते हुए मुल्क और कौम की सलामती की दुआ की। जुमे की नमाज के दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार एंव कस्वा इंचार्ज उमेश शर्मा अपने दलबल के साथ शांति व्यवस्था बनाने मे जुटे हुए थे।