Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तलाक के बाद भी पति कर रहा परेशान

तलाक के बाद भी पति कर रहा परेशान

पिता के साथ कोतवाली में शिकायत करने आई मीनू

सासनी, जन सामना संवाददाता। करीब चौदह वर्ष शादी के बाद पति ने तलाक मांगा और पत्नी ने तलाक दे दिया। इस पर मीनू के दो बच्चे भी पति ने रख लिए। फिर भी सब्र नहीं हुआ तो मीनू की मेहनत पर डाका डालने चला आया और परेशान करने लगा। इसकी शिकायत पीडिता मीनू ने हाथरस गेट थाने के अलावा कोतवाली सासनी में भी की है। इतवार को कोतवाली में शिकायत करने आई तमन्नागढी निवासी राजकुमार की पुत्री मीनू ने बताया कि उसके पिता ने करीब चौदह वर्ष पूर्व सन् 2004 में उसकी शादी यथा संभव दान दहेज के साथ गांव रघनियां निवासी प्रमोद कुमार पुत्र राजकुमार से की थी। और उसका परिवार हंसी खुशी से चल रहा था। इसी बीच उसे दो बच्चे भी पैदा हुए जो कि दोनों लडके है। पता नहीं क्या हुआ पति ने पहले शराब पीना शुरू कर दिया। मीनू ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट का दौर शुरू हो गया। मीनू ससुराल में ही घर पर ब्यूटी पार्लर का काम करने लगी। यह उसके पति को न गंवार गुजरी। और मारपीट का दौर चलता रहा। इसी कमाई से मीनू ने गांव रघनियां में अपना आशियाना बना लिया। और अलग रहकर काम करने लगी। मगर पति ने उससे तलाक मांग लिया। जो करीब तीन महीने पूर्व अदालत में तलाक हो गया। तलाके बाद भी पति का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह दोनों बेटों को मीनू के पास से ले गया और मीनू के द्वारा बनाए गये आश्यिाने पर निगाह जमाकर उसके सारे सामान को लेने आ धमका। विरोध करने पर मीनू के साथ फिर मारपीट की। इसकी शिकायत पीडिता ने कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।