Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सदभावना सेवा समिति ने किया शरबत वितरण

सदभावना सेवा समिति ने किया शरबत वितरण

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भीषण गर्मी और तेज धूप से परेशान राहगीरों को राहत देने के लिए सदभावना परमार्थ सेवा समिति द्वारा कस्बे के डाकखाना रोड तिराहे पर स्थित शिव मंदिर के नजदीक स्टाल लगाकर शीतल जल का शरबत वितरण किया गया। यहां से गुजरने वाले सैकड़ों लोगों ने शरबत पीकर गर्मी में राहत महसूस की। समाज सेवी एवं समिति के पदाधिकारी पप्पू मिश्रा ने बताया कि निर्जला एकादशी व्रत पर शरबत पिलाने से पुण्य लाभ मिलता है ।सेवा समिति द्वारा 16 मई से 24 जून तक भीषण गर्मी के दिनों में पौशाला खोलकर राहगीरों और स्थानीय लोगों को शीतल पेय जल वितरण कार्यक्रम भी चलता रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप मिश्रा उर्फ पप्पू बाबूराम पांडे रमेश गुप्ता पुनीत दीक्षित राजा सिंह अंशु गुप्ता रामकुमार सिंह लक्ष्मण सिंह सेंगर महेश कुमार किराना अजीत सिंह राकेश मिश्रा दीपक कुमार आदि लोग शरबत वितरण करते रहे।